Buy Essentials Here :

बारिश के दिनों में प्राइवेट पार्ट में बढ़ जाती है खुजली-जलन की परेशानी, हेल्दी वजाइना के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

July 06, 2022 at 11:36AM
मानसून(Monsoon) जहां गर्मी से राहत लेकर आता हैं, वहीं कुछ सेहत संबंधित परेशानियां भी लाता है। इस मौसम में नमी सामान्य बात है लेकिन इसके कारण महिलाओं में कई तरह के वजाइनल इंफेक्शन्स होने का खतरा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से दैनिक दिनचर्या भी बाधित होने लगती है।बदलते मौसम के तापमान के कारण प्राइवेट पार्ट में बैक्टीरिया और फंगी के पनपने से मूत्र के रास्ते में संक्रमण (Urinary Tract infections), प्रजनन अंगो के संक्रमण(Reproductive tract infections) होने की संभावना होती है। इतना ही नहीं हवा में नमी से ज्यादा पसीने निकलने लगता है जिससे शरीर मे पानी की मात्रा कम होने लगती है। इसके कारण वजाइना के पीएच स्तर में भी कमी हो जाती है और बैक्टीरिया व फंगी का खतरा बना रहता है। ऐसे में जरूरी है बरसात के मौसम में प्राइवेट पार्ट का बेहतर तरीके से ध्यान रखा जाए। जिससे वायरस या बैक्टीरिया न पैदा हो सके। मानसून के दौरान वजाइना के हेल्थ को बनाए रखने के लिए आप यहां बताए गए कुछ सरल और जरूरी टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी