COVID 4th wave नजदीक! चौथी लहर से पहले मिला Omicron का एक और भयंकर वेरिएंट, इन 6 लक्षणों पर रखें कड़ी नजर
June 13, 2022 at 09:51AM
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप एक बार तेजी से बढ़ रहा है। चीन से निकले इस खतरानक वायरस से अब तक 540,562,504 संक्रमित हो चुके हैं और 6,331,506 लोगों की मौत हो गई है। यह वायरस अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार नए-नए रूप बदलकर हमला कर रहा है। कई देशों में कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) ने तबाही मचाई हुई है। ओमीक्रोन और उसके एक नए रूप बीए.2 (Omicron BA.2) का कहर झेल रही दुनिया के सामने ने एक नया खतरा पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि रूस में ओमीक्रोन का एक नया अधिक संक्रामक स्ट्रेन पाया गया है। रूस की राष्ट्रीय संस्था Rospotrebnadzor के अनुसार, रूस में ओमीक्रोन बीए.4 (Omicron BA.4) का पता चला है और यह स्ट्रेन 'अधिक संक्रामक' है।Rospotrebnadzor के सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर एपिडेमियोलॉजी में जीनोम रिसर्च के प्रमुख कामिल खफीजोव ने कहा कि पिछले महीने एकत्र किए गए एक नमूने की जांच के दौरान बीए.4 का पता चला। चलिए जानते हैं कि कोरोना के ओमीक्रोन स्ट्रेन का यह नया रूप कितना घातक है और इसके क्या लक्षण हैं।
Share and aware:Health Facts
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप एक बार तेजी से बढ़ रहा है। चीन से निकले इस खतरानक वायरस से अब तक 540,562,504 संक्रमित हो चुके हैं और 6,331,506 लोगों की मौत हो गई है। यह वायरस अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार नए-नए रूप बदलकर हमला कर रहा है। कई देशों में कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) ने तबाही मचाई हुई है। ओमीक्रोन और उसके एक नए रूप बीए.2 (Omicron BA.2) का कहर झेल रही दुनिया के सामने ने एक नया खतरा पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि रूस में ओमीक्रोन का एक नया अधिक संक्रामक स्ट्रेन पाया गया है। रूस की राष्ट्रीय संस्था Rospotrebnadzor के अनुसार, रूस में ओमीक्रोन बीए.4 (Omicron BA.4) का पता चला है और यह स्ट्रेन 'अधिक संक्रामक' है।Rospotrebnadzor के सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर एपिडेमियोलॉजी में जीनोम रिसर्च के प्रमुख कामिल खफीजोव ने कहा कि पिछले महीने एकत्र किए गए एक नमूने की जांच के दौरान बीए.4 का पता चला। चलिए जानते हैं कि कोरोना के ओमीक्रोन स्ट्रेन का यह नया रूप कितना घातक है और इसके क्या लक्षण हैं।
Share and aware:Health Facts