Buy Essentials Here :

COVID 4th wave की तरफ बढ़ा कोरोना, 24 घंटों में 8329 लोग संक्रमित, बुखार-खांसी से हटकर नाखूनों में दिख रहे 7 अजीब लक्षण

June 11, 2022 at 11:16AM
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 8,329 नए मामले मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से नए मामलों की संख्या में रोजाना करीब दो हजार का इजाफा हो रहा है। तेजी से बढ़ते मामलों को कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामलों की स्नाख्या बढ़कर 4,32,13,435 हो गई है और अब तक कुल 5,24,757 लोगों की जान चुकी है।इस बार करोना के कई रूप देखने को मिले हैं जिनमें सबसे ज्यादा तबाही ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.4 और बीए.5 (Omicron BA.4 or BA.5) की वजह हो रही है। कोरोना के रूप बदलने से इसके लक्षणों में भी बदलाव हुआ है। अब सिर्फ खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी कोरोना के लक्षण नहीं रह गए हैं। ध्यान रहे कि कोरोना अब सिर्फ फेफड़ों को ही प्रभावित नहीं कर रहा है बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से को डैमेज कर सकता है। मरीजों में कोरोना के वैसे तो कई अजीब लक्षण दिख सकते हैं लेकिन एक लक्षण ऐसा भी है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। यह लक्षण उंगलियों या नाखूनों से जुड़ा है। कई शोध में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस उंगली और पैर के नाखूनों को प्रभावित करता है। अगर आपको नीचे बताए लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको जांच करानी चाहिए।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी