Buy Essentials Here :

जवानी में क्यों गंजे होने लगे लड़के-लड़कियां, Cosmetic Surgeon से जानें बिना दवा कैसे आएंगी लहराती-काली जुल्फें

June 15, 2022 at 04:45PM
बालों का झड़ना (Hair fall), गंजापन (Baldness), बालों का समय से पहले सफेद होना (Gray hair) और बालों का कमजोर होना, यह ऐसी आम समस्याएं हैं, जिनसे दूसरा व्यक्ति पीड़ित है, फिर चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की। अध्ययन और आंकड़े बताते हैं कि भारतीय पुरुष अब 20 साल की उम्र से ही गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि लड़कियां भी धीरे-धीरे गंजेपन की चपेट में आ रही हैं। कोई माने या न माने लेकिन यह हकीकत है कि बालों के बिना कोई भी व्यक्ति सुंदर नहीं लगता है। बालों से जुड़ी समस्या को लेकर बॉलीवुड में 'बाला' और 'उजड़ा चमन' जैसी तमाम फिल्में बन चुकी हैं। इन फिल्मों में गंजेपन को लेकर जो समस्याएं दिखाई गई हैं, वो हकीकत है। अगर गर थोड़े समय पहले यानी 90 के दशक की बात की जाए, तो बालों को बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती थी। बाल रखने का फैशन था। सब लड़के-लड़कियों के लंबे, घने और काले बाल हुआ करते थे। लेकिन पिछले कुछ दशकों में बालों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। एक्सपर्ट्स इसकी वजह खराब खान-पान और तनाव को मानते हैं। खाने-पीने की चीजों में मिलावट और काम का बोझ सिर्फ बालों को ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर को खा रहा है। क्लिनिक एक्जिम्स की फाउंडर और कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर प्रेरणा तनेजा बता रही हैं कि बालों की इन समस्याओं की क्या वजह हैं और इनसे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी