Buy Essentials Here :

चेहरे की चर्बी दूर करने के लिए चबाते रहते हैं chewing gum? ये 4 बातें आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

June 23, 2022 at 11:44AM
चेहरे में चर्बी (Fat) जमा होन से कई लोग परेशान रहते हैं। आमतौर पर ऐसा सेहत से ज्यादा ब्यूटी ट्रेंड के लहजे से होता है। पहले भरे-भरे गालों को ज्यादा बेहतर माना जाता था। लेकिन अब स्लिम चेहरों का ट्रेंड चलता है। टीवी पर अक्सर आपने मॉडल्स को ऐसे ही देखा होगा। हालांकि चेहरे की चर्बी वजन बढ़ने के कारण होती है। चेहरे की अतिरिक्त चर्बी के पीछे का कारण खराब आहार, व्यायाम की कमी, उम्र बढ़ना या अनुवांशिक कारक हो सकते हैं। चेहरे में चर्बी की मात्रा ज्यादा होने से यह आमतौर पर गालों, जबड़े, ठुड्डी के नीचे और गर्दन में अधिक दिखाई देता है। चेहरे की चर्बी गोल, कम स्पष्ट चेहरे वाले लोगों में अधिक विजिबल होती है। लड़कियों में फेस फैट एक गंभीर समस्या होती है। क्योंकि बहत कम ही लोग चेहरे की चर्बी को कम करने वाले एक्सरसाइज के बारे में जानते हैं। इसलिए वह हर उलूल-जुलूल उपायों के फेर में पड़ जाते हैं। ऐसे ही एक उपाय है च्विंगम चबाना। हालांकि ये सच है कि च्विंगम चबाने से जबड़ों में निरंतर क्रियाए होती रहती है। लकिन ऐसे कोई भी प्रमाण नहीं मिलते हैं जो साबित करते हो कि च्विंगम चेहरे में जमा अतिरिक्त चर्बी को कम करने का काम करता है। जबकि ऐसे कई अध्ययन हुए है जो ये साबित करते हैं कि च्विंगम चबाने से आपकों कई तरह की परेशानिया हो सकती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी