Buy Essentials Here :

सिर्फ खांसी-बुखार में न उलझें, सबसे ज्यादा हालत खराब कर रहे कोरोना के ये 6 'साइलेंट' लक्षण

June 23, 2022 at 09:12AM
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। भारत सहित दुनिया के अधिकतर देशों में कोरोना के चौथी लहर (Covid 4th wave) ने तबाही मचाई हुई है। देश में रोजाना करीब 12 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में नए मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। बेशक चौथी लहर के दौरान कोरोना के इतने गंभीर लक्षण नहीं हैं लेकिन इस बार ओमीक्रोन (Omicron) जैसे कोरोना के जो वेरिएंट्स मिले हैं, उनमें तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता है।कोरोना के वेरिएंट्स बदलने से इसके लक्षणों में भी तेजी से बदलाव हुआ है। अब सिर्फ खांसी या बुखार कोरोना के लक्षण नहीं रह गए हैं। कोरोना वायरस शरीर के हर अंग को प्रभावित कर रहा है और यही वजह है कि मरीजों में अजीबोगरीब लक्षण भी देखे जा रहे हैं। चिंता की बात यह है कि कुछ लक्षण मरीजों को ठीक होने के बाद भी कुछ दिन हफ्ते नहीं, बल्कि महीनों या सालों तक परेशान कर रहे हैं। कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की कमी, नाक बहना, सूंघने की क्षमता कम होना और पेट से जुड़ी समस्याएं आदि शामिल हैं। लेकिन कुछ ऐसे साइलेंट लक्षण भी हैं, जिनका सभी को पता नहीं चल पा रहा है। दुर्भाग्य यह है कि यह लक्षण आम बीमारियों से मिलते-जुलते हैं, जिस वजह से समय पर इनकी पहचान करना और इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी