डेंटिस्ट को कतई न दें 5000 रुपये! बस 7 दिन चबाएं ये हरा पत्ता, पीले दांत होंगे सफेद
June 30, 2022 at 09:26AM
दांतों का पीलापन या मुंह से बदबू आना एक गंभीर समस्या है। इसकी वजह से आपको कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। खाने-पीने की गलत आदतों की वजह से आपके सफेद दांत पीले हो सकते हैं। अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपको दांत-मसूड़ों की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो पीले या काले पड़ चुके दांतों को नैचुरल रूप से सफेद करने के तरीके कई हैं लेकिन आपको सिगरेट, बहुत अधिक कॉफी या सोडा और तंबाकू चबाना जैसी गंदी आदतों से बचना चाहिए। इसके अलावा जंक फूड का कम सेवन करें। इसके बजाय अपने खाने में सेब, गाजर, स्ट्रॉबेरी और अजवाइन और फल-सब्जियां शामिल करें। अगर आप यह सब काम भी नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको आज ही से तुलसी के हरे पत्ते चबाने शुरू कर देने चाहिए। तुलसी के पत्ते आपके पीले दांतों को बिना किसी नुकसान के सफेद और मजबूत बना सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके हरे पत्तों का पाउडर या पेस्ट भी आपको मुंह की दुर्गंध व अन्य मसूड़ों की बीमारियों से बचा सकता है।
Share and aware:Health Facts
दांतों का पीलापन या मुंह से बदबू आना एक गंभीर समस्या है। इसकी वजह से आपको कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। खाने-पीने की गलत आदतों की वजह से आपके सफेद दांत पीले हो सकते हैं। अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपको दांत-मसूड़ों की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो पीले या काले पड़ चुके दांतों को नैचुरल रूप से सफेद करने के तरीके कई हैं लेकिन आपको सिगरेट, बहुत अधिक कॉफी या सोडा और तंबाकू चबाना जैसी गंदी आदतों से बचना चाहिए। इसके अलावा जंक फूड का कम सेवन करें। इसके बजाय अपने खाने में सेब, गाजर, स्ट्रॉबेरी और अजवाइन और फल-सब्जियां शामिल करें। अगर आप यह सब काम भी नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको आज ही से तुलसी के हरे पत्ते चबाने शुरू कर देने चाहिए। तुलसी के पत्ते आपके पीले दांतों को बिना किसी नुकसान के सफेद और मजबूत बना सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके हरे पत्तों का पाउडर या पेस्ट भी आपको मुंह की दुर्गंध व अन्य मसूड़ों की बीमारियों से बचा सकता है।
Share and aware:Health Facts