Buy Essentials Here :

कैंसर के 18 मरीजों को एक साथ ठीक करने वाली नई दवा Dostarlimab कैसे मिलेगी और कीमत

June 08, 2022 at 05:07PM
कैंसर (Cancer) का कोई पक्का इलाज या दवा नहीं है, ऐसा कहना अब बेईमानी होगा। इसकी वजह है यह अमेरिका के वैज्ञानिकों ने रेक्टल कैंसर (Rectal Cancer) यानी मलाशय की कोशिकाओं में होने वाले कैंसर का एक पक्का इलाज खोज निकाला है। बेशक अलग-अलग तरह के कैंसर के लिए कई अलग-अलग उपचार और दवाएं मौजूद हैं लेकिन इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी तरह के कैंसर को बिना रेडिएशन, कीमोथेरेपी, ऑपरेशन या किसी जटिल उपचार के 100 फीसदी ठीक किया गया है। अमेरिका के मैनहट्टन स्थित मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर केंद्र के शोधकर्ताओं ने अपने एक छोटे अध्ययन में पाया कि एक खास दवा डोस्टरलिमैब (Dostarlimab)के इस्तेमाल से रेक्टल कैंसर के मरीजों में बीमारी को 100% ठीक करने में मदद मिली। यह अध्ययन द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है।बताया जा रहा है कि इस ट्रायल में 18 मरीज शामिल थे और सबके सब ठीक हो गए। चलिए जानते हैं कि कैंसर का पूरी तरह इलाज करने वाली यह दवा क्या है और इससे भविष्य में कैंसर के इलाज में क्या मदद मिल सकती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी