Buy Essentials Here :

क्या चौथी लहर की घंटी है XE वेरिएंट! नए वायरस को लेकर WHO और एक्सपर्ट्स ने दी 5 चेतावनी

April 07, 2022 at 03:22PM
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट एक्सई (XE) का पहला मामला मिलने की सूचना दी। जैसे ही भारत में इस खतरनाक वेरिएंट का केस मिलने की खबर वायरल हुई, तो केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से इस तरह के किसी भी मामले की आधिकारिक पुष्टि से मना करते हुए खबर को खारिज कर दिया।खैर, कोरोना का यह वेरिएंट भारत में आया हो या नहीं लेकिन इतना जरूर है कि इसमें कोरोना के अन्य वेरिएंट्स के मुकाबले तेजी से फैलने की क्षमता है और कई देशों में इसके मामले बढ़ रहे हैं। सबसे पहले ब्रिटेन में मिले इस वेरिएंट के बारे में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का मानना है कि इसमें अपने मूल रूप यानी ओमीक्रोन के मुकाबले दस गुना तेजी से फैलने की ताकत है।XE वेरिएंट ओमीक्रोन का सबवेरिएंट है। यह ओमीक्रोन BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है। WHO ने अपने नए अपडेट में बताया कि XE वेरिएंट का पहली बार यूके में 19 जनवरी को पता चला था और तब से 600 से अधिक सिक्वेंस में इसके मिलने की पुष्टि की गई है। चलिए जानते हैं कि XE वेरिएंट क्या है और इसे भारत में इसके असर को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी