Buy Essentials Here :

मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu का इस अजीब रोग से बढ़ रहा वजन, रोटी खाना भी है मना, हर लड़की जरूर जानें क्या है यह बीमारी

April 01, 2022 at 04:03PM
मिस यूनिवर्स (Miss Universe) हरनाज संधू पिछले कुछ दिनों से अपने बढ़ते मोटापे को लेकर इंटरनेट पर चर्चा में हैं। हालांकि 22 वर्षीय पंजाबी कुड़ी पहले भी कई कारणों से चर्चा में रही हैं लेकिन इस बार वो बॉडी शेमिंग का शिकार बन गई हैं। दरअसल उन्होंने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) में रैंप वॉक किया। इसके बाद जब इस शो की फोटो वायरल हुई, तो लोगों ने उनके बढ़ते वजन को लेकर उन्हें बेरहमी से ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब हरनाज ने अपने बढ़ते वजन के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने बताया है कि लोग उनके वजन को लेकर कई तरह की गलत जानकारी शेयर कर हे हैं। उन्होंने बताया कि 'बहुत से लोग नहीं जानते कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है और मुझे सीलिएक रोग (Celiac Disease) है'। हरनाज को यह रोग जन्म से है। दरअसल उन्हें एक खास तरह के प्रोटीन से एलर्जी है, जो गेहूं, जौ और राई में भरपूर मात्रा में पाया जाता है।इस रोग की वजह से हरनाज को गेहूं के आटे की रोटी तक खाना मना है। इस बीमारी के बारे में जागरूकता की कमी के कारण बहुत से लोगों को पता ही नहीं चलता कि उन्हें यह बीमारी है, जब तक कि यह आखिरी अवस्था में नहीं पहुंच जाती। चलिए जानते हैं कि सीलिएक रोग क्या है, इसका ज्यादा खतरा किन लोगों को होता है और किसी को कैसे पता चलेगा कि उसे यह रोग है यानी इसके लक्षण क्या हैं।(फोटो साभार: Instargaram)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी