भारत में भयंकर हुआ कोरोना! तेजी से बढ़ रहे नए मामले, COVID 4th wave से पहले समझें CDC द्वारा बताए 11 लक्षण
April 22, 2022 at 09:08AM
कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर भयंकर होता जा रहा है। एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) ने तबाही मचाई हुई है और अब यह भारत की तरफ भी बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले कोरोना की पाबंधियां हटते ही जैसे ही स्कूल खुले, बच्चों में कोरोना के मामले मिलने शुरू हो गए। अब कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। देश में गुरुवार को कोरोना के 2380 नए मामले सामने आए।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली और पंजाब सहित कई राज्यों के शहरों में एक बार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इधर बच्चों में मामले मिलने पर कई स्कूलों को बंद कर दिया और ऑनलाइन क्लास शुरू गई हैं। जिस तेजी से नए मामलों में तेजी आ रही है, उसे देखते हुए आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिकों द्वारा जून में कोरोना वायरस की चौथी लहर आने की भविष्यवाणी को सच माना जा रहा है।इस बार कोरोना के का वेरिएंट इकठ्ठा होकर हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार ओमीक्रोन के दो सबवेरिएंट बीए.1 (Omicron BA.1) और बीए.2 (BA.2) के साथ एक्सई वेरिएंट तबाही माचा रहे हैं। हाल ही में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कोरोना वायरस के लक्षणों की लिस्ट रिवाइज की है। चौथी लहर के घातक होने से पहले आपको इन लक्षणों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।
Share and aware:Health Facts
कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर भयंकर होता जा रहा है। एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) ने तबाही मचाई हुई है और अब यह भारत की तरफ भी बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले कोरोना की पाबंधियां हटते ही जैसे ही स्कूल खुले, बच्चों में कोरोना के मामले मिलने शुरू हो गए। अब कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। देश में गुरुवार को कोरोना के 2380 नए मामले सामने आए।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली और पंजाब सहित कई राज्यों के शहरों में एक बार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इधर बच्चों में मामले मिलने पर कई स्कूलों को बंद कर दिया और ऑनलाइन क्लास शुरू गई हैं। जिस तेजी से नए मामलों में तेजी आ रही है, उसे देखते हुए आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिकों द्वारा जून में कोरोना वायरस की चौथी लहर आने की भविष्यवाणी को सच माना जा रहा है।इस बार कोरोना के का वेरिएंट इकठ्ठा होकर हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार ओमीक्रोन के दो सबवेरिएंट बीए.1 (Omicron BA.1) और बीए.2 (BA.2) के साथ एक्सई वेरिएंट तबाही माचा रहे हैं। हाल ही में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कोरोना वायरस के लक्षणों की लिस्ट रिवाइज की है। चौथी लहर के घातक होने से पहले आपको इन लक्षणों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।
Share and aware:Health Facts