Buy Essentials Here :

चाय छोड़ 82 Kg के इस मैनेजर ने घटाया 22 किलो वजन, उम्र से दिखने लगा 10 साल छोटा

April 20, 2022 at 02:18PM
नागपुर के रहने वाले राहुल मोटवानी पेशे से इवेंट मैनेजर हैं। बेवक्त खाने-पाने की आदत के चलते उनका वजन 82 किलो हो गया था। जिससे उन्हें काम करने में थकान और चलते वक्त पैरों में तकलीफ होने लगी थी। राहुल ने सोशल मीडिया पर कई लोगों की वेट लॉस स्टोरी देखी थी , बस यही से उन्हें वजन घटाने की प्ररेणा मिली और उन्होंने वेटलॉस के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया। बता दें कि राहुल खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं। वह दिनभर में 4-5 कप चाय पीते थे, लेकिन वेटलॉस के दौरान उन्होंने अपने खाने-पीने की आदत और अपनी इस फेवरेट मूड बूस्टर से परहेज किया और मात्र 2 महीने 15 दिन में 22 किलो वजन घटा लिया। अब उनका वजन 60 किलो हो गया है। लोग उनसे वेटलॉस करने का राज पूछते हैं। राहुल मोटवानी ने अपनी वेटलॉस जर्नी हमारे साथ शेयर की है। तो आइए जानते हैं कि वजन घटाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की। नाम- राहुल मोटवानी व्यवसाय- इवेंट मैनेजर ( इवेंट कंपनी A to Z इवेंट्स नागपुर ) आयु- 30 शहर- नागपुर सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया वजन- 82 Kg कितना वजन कम किया- 22 Kgवजन कम करने में लगने वाला समय- 2 महीने 15 दिन(Image Credit: NBT)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी