Buy Essentials Here :

छात्रों पर हमला करता हुआ चौथी लहर की तरफ बढ़ रहा कोरोना, इन 8 लक्षणों पर गड़ाए रखें नजर

April 15, 2022 at 09:51AM
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्कूलों में कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों ने दहशत पैदा कर दी है। कुछ लोग इसे कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) के संकेत मान रहे हैं। बेशक देश में कोरोना के हालात अभी भी बेहतर हैं लेकिन एशिया और यूरोप के कई शहरों में चौथी लहर ने दस्तक दे दी है और नए मामलों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।कई देशों में कोरोना ओमीक्रोन बीए.1, बीए.2 (Omicron BA.1, BA.2) और एक्सई वेरिएंट (XE variant) की वजह से चौथी लहर की स्थति बनी हुई है। बेशक देश में हालात पहले के मुकाबले सामान्य हो गए हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। एक्सपर्ट्स सुझाव दे रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण और कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करते रहना जरूरी है।कोरोना बार-बार अपना रूप बदल कर हमला का रहा है और इसका हर एक नया रूप अपने साथ नए लक्षण साथ लेकर आता है। यही वजह है कि आपको कोरोना के नए वेरिएंट्स और उनसे जड़े लक्षणों (Covid-19 symptoms) के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए, जिससे बेहतर चिकित्सा सहायता लेने और इलाज में मदद मिल सके।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी