Buy Essentials Here :

दुनिया के सबसे महंगे 'मियाजाकी' आम के 5 जबरदस्त फायदे, कीमत जानकार आ जाएगा चक्कर!

April 28, 2022 at 11:56AM
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में आम का बेसब्री से इंतजार रहता है। अपने गजब के स्वाद और स्वास्थ्य फायदों की वजह से आम को फलों का राजा कहा जाता है। आम में विटामिन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फास्फोरस जैसे तमाम जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को दुरुस्त रखने के लिए जरूरी हैं। कई शोध यह दावा कर चुके हैं कि आम खाने के अनगिनत फायदे हैं। इसके सेवन से कैंसर, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा और आंखों की समस्याओं से बचने में मदद मिल सकती है। भारत बैंगनपल्ली, दशहरी, अल्फांसो, लंगड़ा और कई प्रकार के आम पाए जाते हैं, इन्हीं में एक है मियाजाकी आम (Miyazaki Mango) है। आपको बता दें कि यह कोई ऐसा-वै नहीं बल्कि दुनिया का सबसे महंगा आम है। इसे एग ऑफ सनशाइन (Eggs of Sunshine) के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो मियाजाकी आम की खेती जापान के मियाजाकी शहर में की जाती है लेकिन अब इसकी खेती भारत में भी होती है। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक कपल ने इस आम की खेती की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी आम की कीमत लगभग 2.70 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है। चलिए जानते हैं कि यह आम इतना खास क्यों है और इसे खाने से क्या फायदे होते हैं।(फोटो साभार: TOI)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी