Buy Essentials Here :

आपको मलेरिया का बुखार है या कोरोना का, इन 5 आसान तरीकों से तुरंत जानें, देर की तो होगा पछतावा

April 25, 2022 at 08:55AM
आज पूरी दुनिया में विश्व मलेरिया दिवस यानी वर्ल्ड मलेरिया डे (World Malaria Day) मनाया जा रहा है। यह दिवस मच्छरों के जरिए घातक परजीवियों द्वारा फैलने वाली मलेरिया के बारे में जागरूकता फैलने के उद्देश्य से मनाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, साल 2020 में दुनियाभर में मलेरिया के अनुमानित 241 मिलियन मामले मिले जबकि करीब 627000 लोगों की मौत हुई।पिछले दो साल से कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप फैला हुआ है। भारत सहित कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने हैं, जिसे चौथी लहर (Covid 4th wave) माना जा रहा है। इस बार कोरोना के कई वेरिएंट्स तबाही मचा रहे हैं और मरीजों में अलग लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। अगर बात करें कोरोना वायरस और मलेरिया के लक्षणों की, तो बुखार, सांस लेने में कठिनाई, थकान और सिरदर्द जैसे कई लक्षण एक जैसे हैं। दिल्ली स्थित रेड क्रॉस अस्पताल में पेडियेट्रीशियन डॉक्टर दीपक सरीन के अनुसार, समस्या यह है कि दोनों ही बीमारियों के अधिकतर मिलते-जुलते हैं। ऐसे में किसी को भी यह समझने में दिक्कत हो सकती है कि उसे कोरोना है या मरेलिया। हालांकि इन दोनों के लक्षणों में कुछ अंतर होते हैं, जिन्हें समझना जरूरी है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी