Buy Essentials Here :

ब्लड कैंसर की जड़ बन सकती हैं ये 5 चीजें, जानते हुए भी सबसे ज्यादा लोग पीते हैं तीसरी चीज

April 02, 2022 at 05:00PM
कैंसर (Cancer) एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं और उनमें एक खून का कैंसर यानि ब्लड कैंसर (Blood Cancer) भी है जिसे मेडिकल भाषा में ल्यूकेमिया (Leukemia) कहा जाता है। दरअसल यह खून या अस्थि मज्जा का कैंसर है। ल्यूकेमिया तब होता है, जब आपके शरीर में वाइट ब्लड सेल्स बढ़ जाती हैं। वाइट ब्लड सेल्स रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स को बाहर निकाल देती हैं जिनकी आपके शरीर को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यकता होती है। ब्लड कैंसर यानी ल्यूकेमिया में कैंसर की कोशिकाएं तेजी से और अनियंत्रित तरीके से हड्डियों के अस्थि मज्जा में बढ़ने लगती हैं। ये कोशिकाएं खून में फैल जाती हैं। इसकी सबसे घातक बात यह है कि कैंसर का यह प्रकार अन्य तरह के कैंसर की तरह ट्यूमर में नहीं बनता है जिसे एक्स-रे जैसे इमेजिंग टेस्ट में देखा जा सकता है। कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर फॉर अमेरिका के अनुसार, ल्यूकेमिया कई प्रकार के होते हैं। कुछ बच्चों में अधिक देखा जाता है जबकि कुछ वयस्कों में अधिक आम हैं। इसका उपचार ल्यूकेमिया के प्रकार और अन्य कारकों पर निर्भर करता है। अगर बात करें ब्लड कैंसर की, तो इसमें पीड़ित को कमजोरी या थकान, आसानी से चोट लगना या खून बहना, बुखार या ठंड लगना, हड्डियों या जोड़ों में दर्द, वजन घटना, रात को पसीना और सांस लेने में कठिनाई आदि शामिल हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी