Buy Essentials Here :

खाने की खराब आदतों के कारण उम्रदराज दिखने लगे थे 38 वर्ष के प्रीतम, जंक फूड छोड़ घटाया 15 Kg वेट

April 25, 2022 at 12:10PM
आप कितनी बार खाते हैं यह उतना ही जरूरी है जितना आप खाते हैं। बैंगलोर के रहने वाले प्रीतम आडवाणी का ऐसा ही कुछ मानना है। उनका वजन बढ़कर 91 किलो हो गया था। 38 की उम्र में वह उम्रदराज दिखने लगे थे। इतना ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें एक बार पैनिक अटैक भी आ चुका है। डॉक्टर ने कह दिया था कि खाने की आदतों में सुधार के साथ वजन घटाना पड़ेगा। जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उनका शरीर अन्य मोटे लोगों से अलग है और अब जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीजें बर्दाश्त नहीं कर सकता, तब उन्होंने वजन घटाने का फैसला किया। डाइट में बदलाव करते हुए उन्होंने वर्कआउट को भी एक चैलेंज के रूप में लिया और मात्र 4 महीने में 15 किलो वजन घटाकर फिटर बन गए। तो आइए जानते हैं कैसा रहा प्रीतम आडवाणी का वजन कम करने का यह सफर। नाम- प्रीतम आडवाणीव्यवसाय- फ्रेंच मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट बैंक में प्रोडक्ट मैनेजर उम्र- 38 वर्षहाइट- 6 फीटशहर- बैंगलोर या पुणेसबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया वजन- 91 किलोकम किया वजन- 15 किलोवजन कम करने में लगने वाला समय- 4 महीने(Image Credit: NBT)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी