Buy Essentials Here :

दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का 119 साल में निधन, लंबा जीवन जीने के लिए करती थीं ये काम

April 28, 2022 at 02:42PM
लंबा जीवन कौन नहीं जीना चाहता। हम सभी चाहते हैं कि इस खूबसूरत दुनिया को देखें और इसका अनुभव करें। लेकिन आजकल खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों की उम्र घट गई है। हालांकि, दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जिनकी उम्र 100 वर्ष से ज्यादा है और वे खुशहाल जीवन जी रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं जापान की रहने वाली केन तनाका, जिनका हाल ही में 119 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि तनाका दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला थीं। 1903 को जन्मी तनाका ने गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने अपने जीवन में दो बार कैंसर को हराया है और 1918 स्पेनिश फ्लू और कोविड-19 जैसी दो महामारियों का भी सामना किया। जब से उनके निधन की खबरें आई हैं, लोग उनकी लंबी उम्र का राज जानना चाहते हैं। बता दें कि तनाका की कुछ अच्छी आदतों के चलते वे इतना लंबा जीवन जी पाईं। तो आइए जानते हैं दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला की कुछ अच्छी आदतों के बारे में , जो उन्होंने अपनी दिनचर्या में अपनाई थीं।फोटो साभार: TOI

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी