Buy Essentials Here :

नहीं मिलेगा Surya Namaskar का पूरा फायदा, अगर तुरंत बाद नहीं किए ये 2 आसन

March 15, 2022 at 02:26PM
जब-जब योगा की बात होती है, तो सूर्य नमस्कार का नाम सबसे पहले आता है। इसका एक अकेला अभ्यास ही शरीर की अच्छी एक्सरसाइज करा देता है। नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से शरीर स्वस्थ और निरोगी बनता है। इसे करने से दिल, पेट, छाती, आंत और पैर के अलावा शरीर के अन्य अंगों को बहुत लाभ होता है। यह न केवल शरीर को डिटॉक्स करता है, बल्कि मन की हर चिंता और तनाव को आपसे दूर रखता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोगों के लिए यह एक वरदान है। यही कारण है कि सभी योग विशेषज्ञ सूर्य नमस्कार करने पर जोर देते हैं। अगर आप रोजाना सूर्य नमस्कार करते हैं, तो केवल इसे करना ही काफी नहीं है। योग और पिलेट्स इंस्ट्रक्टर काव्या कुलश्रेष्ठ (Kavya Kulshreshtha) कहती हैं कि सूर्य नमस्कार करने से रीढ़ की हड्डी को लचीलापन और मजबूती दोनों मिलते हैं। सूर्य नमस्कार हमारे बाजुओं, रीढ़ और हैमस्ट्रिंग को मजबूत बनाता है। लेकिन सूर्य नमस्कर करने के बाद हमें शरीर के इन अंगों को स्ट्रेच करने की जरूरत होती है। विशेषज्ञ ने ऐसे दो आसनों के बारे में बताया है, जो सूर्य नमस्कार के बाद आपको जरूर करने चाहिए।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी