Buy Essentials Here :

क्यों तेजी से फैल रहा Omicron BA.2, कैसे करें बचाव, चौथी लहर से पहले जान लें वायरस की 8 जरूरी बातें

March 23, 2022 at 10:41AM
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) ने एक बार फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है। पिछले कुछ महीनों से शांत चल रहे कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron variant) ने एशिया और यूरोप के कई कई देशों में फिर से भूचाल ला दिया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इस बात पर चिंता जताई है कि यहां पिछले एक हफ्ते में नए मामलों की संख्या करीब दो करोड़ रही है। एक्सपर्ट्स इसे कोरोना की चौथी लहर के रूप में देख रहे हैं।बताया जा रहा है कि ओमीक्रोन इस बार अपने कई रूप लेकर लौटा है। अब इस वेरिएंट ने ओमीक्रोन सबवेरिएंट बीए.2 (Omicron BA.2) या स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron) के रूप में वापसी की है और इसकी वजह से यूरोप, अमेरिका और कुछ एशियाई देशों में वर्तमान में रिकॉर्ड संख्या में मामले देखे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा बवाल साउथ कोरिया में मचा हुआ है, जहां रोजाना करीब पांच लाख मामले सामने आ रहे हैं।अगर बात करें भारत की तो यहां स्थिति अभी सामान्य है और मामले कम हो रहे हैं। हालांकि इस बीच भारत सरकार ने राज्यों को संभावित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि देश में एक और संभावित कोरोना लहर को टाला जा सके। चलिए जानते हैं कि ओमीक्रोन सबवेरिएंट बीए.2 क्या है, किस तरह से तबाही मचा रहा है और कितनी तेजी से फैल रहा है।(फोटो साभार: istock by getty images)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी