मिलने लगे चौथी लहर के संकेत, चीन में कहर बनकर टूटा Omicron BA.2, जानिए इसके 10 लक्षण

Covid 4th wave variant: चीन में कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार 5200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना को हल्के में लेने वालों को अब यह समझ लेना चाहिए कि इसका खतरा अभी टला नहीं है।

कोरोना वायरस (Coronavirus)
ने चीन में एक बार फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार 5200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना को हल्के में लेने वालों को अब यह समझ लेना चाहिए कि इसका खतरा अभी टला नहीं है। चीन में हाहाकार मचाने वाला कोई और नहीं बल्कि ओमीक्रोन का सबवेरिएंट
है, जिसे स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron) के नाम से भी जाना जाता है।
बताया जा रहा है कि नए मामलों की संख्या बढ़ते देख कई शहरों में फिर से
कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown)
लगा दिया गया है। अगर देखा जाए, तो मरीजों का यह आंकड़ा इतना बड़ा नहीं है लेकिन इसे गंभीर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि देश के कई शहरों में पिछले दो सालों से एक मामला भी देखने को नहीं मिलता था यानी यहां 'Zero Covid' रणनीति के जरिए मामलों को कंट्रोल रखा जा रहा था। चलिए जानते हैं चीन में तबाही लाने वाले कोरोना वायरस के इस वेरिएंट के बारे में।
(फोटो साभार: istock by getty images)
Stealth Omicron या BA.2 क्या है?

यूके हेल्थ एजेंसी (UKHSA)
के अनुसार, स्टील्थ ओमीक्रोन को बीए.2 के रूप में भी जाना जाता है। यह ओमीक्रोन का सबवेरिएंट है। अध्ययनों से पता चलता है कि मूल ओमीक्रोन की तुलना में 1.5 गुना अधिक संक्रामक है।
कोरोना की तीसरी लहर लाया था BA.2

कोरोना का यह वही वेरिएंट है जो पिछली बार तीसरी लहर का कारण बना था। मौजूद समय में यह अपने कई रूप बदल रहा है और आशंका जताई जा रही है कि यह वायरस कोरोना की चौथी लहर का भी कारण बन सकता है।
क्या BA.2 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' है?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO)
ने अभी तक BA.2 को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' नहीं माना है. हालांकि संगठन इसके प्रसार पर निगरानी बनाए हुए है। BA.2 कई देशों में मूल ओमीक्रोन स्ट्रेन को बदलने लगा है।
Stealth Omicron या BA.2 के लक्षण क्या हैं?

, स्टील्थ ओमीक्रोन के लक्षण पेट से जुड़े हो सकते हैं। इस वेरिएंट से पीड़ितों में आंत से जुड़े लक्षण देखे गए हैं। अगर आपको
मतली,
दस्त, उल्टी, पेट में दर्द, पेट में जलन या सूजन
जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो संभव है आप इसकी चपेट में हों इसलिए आपको तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए. अगर इसके सामान्य लक्षणों की बात करें तो इसमें शामिल हैं-
बुखार
अत्यधिक थकान
खांसी
गले में खराश
सिरदर्द
मांसपेशियों की थकान
हृदय गति बढ़ना
क्या BA.2 कोरोना की चौथी लहर ला सकता है?

चीन में BA.2 का तेजी से प्रसार दुनिया के लिए चिंताजनक है। अधिकांश देश पहले ही कोरोना की तीन लहरों का सामना कर चुके हैं और यह वायरस चौथी लहर की संभावना बढ़ा सकता है। स्टील्थ ओमीक्रोन स्वास्थ्य विशेषज्ञों और दुनिया के लिए भी नई चुनौती बन सकता है।
Share and aware:Health Facts