Buy Essentials Here :

फैंसी प्‍लेट नहीं, स्टील की थाली में खाना खाती हैं Bhumi Pednekar; बताया ऐसा करने का फायदा

March 30, 2022 at 09:40AM
भारतीय घरों में स्टील की प्लेटों का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। यह जंग रोधी, टिकाऊ और आसानी से साफ होने वाली क्रॉकरी है। इसमें भोजन का स्वाद भी बहुत बेहतर लगता है। लेकिन आजकल मॉर्डनाइजेशन के चलते ज्यादातर लोग स्टील की थाली को किचन में रखना पसंद नहीं करते। उनके अनुसार , ये थालियां न तो खूबसरत दिखती हैं और न ही खाने को प्रेजेंटेबल बनाती हैं। जबकि अन्य क्रॉकरी की प्लेटों से किचन को शानदार लुक मिलता है और खाना सर्व करने पर यह काफी स्वादिष्ट और प्रेजेंटेबल दिखाई देता है। स्टील की थाली में खाना चाहिए या नहीं, यह पिछले कई समय से बहस का मु़द्दा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भोजन करते समय भारतीय थालियों में खाने को प्रमोट किया है। उन्होंने अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए कहा कि - 'उन्हें भोजन के लिए एक थाली में कई कटोरियां रखना पसंद नहीं हैं। भारतीय थाली में सब्जी, रोटी और चावल के लिए अलग अलग जगह होती है'। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भोजन की थाली की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि क्यों उन्हें स्टील की थाली में खाना पसंद है। बता दें कि भूमि पेडनेकर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो किसी भी बात पर अपनी राय रखने से कतराती नहीं हैं। लॉकडाउन के दौरान वह पूरी तरह से वेजीटेरियन हो गई थीं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@bhumipednekar)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी