Buy Essentials Here :

सेहत पर भारी न पड़े होली की 'मिठास', डायबिटीज पेशेंट पिएं ये 3 हेल्दी ड्रिंक्स, Blood Sugar रहेगा कंट्रोल

March 16, 2022 at 02:16PM
देशभर में होली (Holi) की तैयारी जोरों पर है। इस साल यानी 2022 में रंगों का यह पर्व 18 मार्च को मनाया जाएगा। कोई भी पर्व बिना मिठाइयों के अधूरा है। जाहिर है होली पर लोग जमकर मिठाइयां खाते हैं। इस दिन हर घर में विभिन्न रह के मीठे पकवान बनते हैं। जाहिर है ऐसे में किसी का भी मन मीठा खाने के लिए ललचा सकता है। हालांकि डायबिटीज के मरीजों को कुछ भी खाने से पहले थोड़ा सोच लेना चाहिए। मीठा खाने से ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar level) तुरंत बढ़ने लगता है। जाहिर है शुगर लेवल बढ़ने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर होली पर मीठा खाने से आपका शुगर लेवल भी बढ़ जाता है, तो आपको खाने-पीने की मीठी चीजों की जगह कुछ ऐसे पदार्थों का चयन करना चाहिए, जो सेहत को नुकसान न दें।होली के दिन ठंडाई पीने का भी प्रचलन है। यह मीठा पदार्थ डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटीशियन प्रियांशी भटनागर आपको कुछ हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप घर में आसानी से बना सकते हैं। सबसे बड़ी बात इनके जरिए आप ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के साथ कई लाभ ले सकते हैं।(फोटो साभार: istock by getty images)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी