सर्दी-खांसी चुटकियों में हो जाएगी दूर, अगर एक बार कर लेंगे आयुर्वेद के ये उपाय
February 01, 2022 at 09:14AM
Share and aware:Health Facts

सर्दी का मौसम वास्तव में एक उत्सव की तरह है, जिसमें हम अलग-अलग तरह का भोजन बनाकर खाते हैं। लेकिन इस मौसम में तापमान में गिरावट से लोगों को सर्दी, गले में खराश और खांसी जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं। इस तरह के वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए केवल गर्म कपड़े पहनना ही काफी नहीं है, खासतौर से जब देश में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ने कहर मचा रखा हो। ओमिक्रॉन के बीच कमजोरी इम्यूनिटी वाले लोग बहुत जल्दी ओमिक्रॉन के लक्षणों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. दीक्सा भावसार ने सर्दी और खांसी से बचने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ आयुर्वेदिक टिप्स शेयर किए हैं। वह कहती हैं कि कहने को भले ही यह सिर्फ एक मौसमी सर्दी और खांसी हो, लेकिन कहीं न कहीं ये आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती हैं। इसलिए इसे हर तरीके से रोकने की जरूरत है। डॉ.भावसार ने सर्दी और खांसी को रोकने के लिए कफ या ठंड से बढ़ाने वाले कारकों से बचने का भी सुझाव दिया है। सर्दी -खांसी बढ़ाने वाले कारक
- कोल्ड ड्रिंक्स- ठंड के मौसम में ठंडे और कार्बोनेटेड ड्रिंक के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि इनमें पहले से ही अच्छी मात्रा में चीनी और कैफीन होता है।
- योगर्ट- फलों में दही मिलाना सर्दी के मौसम में नुकसानदायक हो सकता है। के लिए दही और फलों का सेवन न करें।
- जंक फूड- आइसक्रीम, मीठा खाना, तला और हैवी खाने जैसे जंक फूड से परहेज करें। स्वस्थ और संतुलित आहार का सेवन इस मौसम में बहुत जरूरी है।
- दिन में सोना - डॉ.भावसार कहती हैं कि आयुर्वेद के अनुसार। बेहतर है रात में अच्छी नींद लें।
- सर्दी-खांसी से बचने के आयुर्वेदिक उपाय
Share and aware:Health Facts