Buy Essentials Here :

90% लोग नहीं जानते सर्दी में सुबह कितने बजे तक लेनी चाहिए धूप, एक्‍सपर्ट ने बताया कब मिलेगा ज्‍यादा Vitamin-D

December 01, 2021 at 11:03AM
गर्मियों के मौसम के दौरान जहां सूरज की रोशनी हमें परेशान करती है वहीं सर्दियों के दौरान किसी वरदान से कम नहीं लगती। सर्दियों में धूप से न केवल आपके शरीर को गर्मी मिलती है। बल्कि इसके वजह से विटामिन डी की पूर्ति भी होती है। आपको बता दें कि विटामिन डी हम सभी के शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में धूप लेना कितना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, इसका शायद आप अंदाजा भी ना लगा पाएं। ऐसे में आयुर्वेदिक डॉ. दीक्षा भावसार हमें सर्दियों के मौसम के कुछ अनसुने फायदे बताने वाली हैं। आइए जानते हैं, आखिर सर्दियों में धूप क्यों लेनी चाहिए और किस समय लेनी चाहिए।

सर्दियों के मौसम में धूप का अचानक छू जाना ही कितना सुकून पहुंचा जाता है, यह तो आपने भी महसूस किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके लिए किस समय धूप में रहना फायदेमंद है। अगर नहीं तो चलिए जानते हैं।


Winter health tips: 90% लोग नहीं जानते सर्दी में सुबह कितने बजे तक लेनी चाहिए धूप, एक्‍सपर्ट ने बताया कब मिलेगा ज्‍यादा Vitamin-D

गर्मियों के मौसम के दौरान जहां सूरज की रोशनी हमें परेशान करती है वहीं सर्दियों के दौरान किसी वरदान से कम नहीं लगती। सर्दियों में धूप से न केवल आपके शरीर को गर्मी मिलती है। बल्कि इसके वजह से विटामिन डी की पूर्ति भी होती है। आपको बता दें कि विटामिन डी हम सभी के शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।

ऐसे में सर्दियों के मौसम में धूप लेना कितना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, इसका शायद आप अंदाजा भी ना लगा पाएं। ऐसे में आयुर्वेदिक डॉ. दीक्षा भावसार हमें सर्दियों के मौसम के कुछ अनसुने फायदे बताने वाली हैं। आइए जानते हैं, आखिर सर्दियों में धूप क्यों लेनी चाहिए और किस समय लेनी चाहिए।



​विटामिन डी लेने का सही समय
​विटामिन डी लेने का सही समय

सुबह का समय-

अगर आप सुबह के समय सूरज की रोशनी के जरिए विटामिन डी लेना चाहते हैं तो आप सुबह 8 बजे से पहले 25 से 30 मिनट के लिए ले सकते हैं। इस समय में आपको विटामिन डी अच्छी तरह मिल जाएगी।

शाम का समय-

शाम के समय अगर आप धूप की रोशनी से विटामिन डी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सूरज डूबने के समय यह हासिल कर सकते हैं।



​सूरज की रोशनी के फायदे
​सूरज की रोशनी के फायदे

विटामिन डी -

सूरज की रोशनी में कुछ देर बिताने के कई लाभ है। इनमें से एक है विटामिन डी। आपको बता दें कि विटामिन डी हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने का काम करता है। इसके अलावा यह शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाती है।



​सूरज में मौजूद यूवीए -
​सूरज में मौजूद यूवीए -

सूरज की रोशनी से हमें यूवीए मिलता है जो हमारे ब्लड फ्लो को बेहतर करता है। इसके अलावा ब्लड ग्लूकोज लेवल को और रेस्पिरेटरी रेट को भी सुधारता है।



​मस्तिष्क के लिए -
​मस्तिष्क के लिए -

आपको बता दें कि सूरज की किरणों में सेरोटोनिन, मेलाटोनिन और डोपामाइन होता है। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इसके अलावा जो लोग डिप्रेशन या एंग्जायटी से पीड़ित हैं। उन्हें भी इससे फायदा होता है।



​नींद के लिए -
​नींद के लिए -

अगर आपको गहरी नींद नहीं आती तो भी आपको सूरज की रोशनी में रहने से फायदा होता है। आपको बता दें कि सूरज की रोशनी से प्राप्त मेलाटोनिन नाम का हार्मोन मिलता है, जो आपकी नींद के लिए उत्तरदायी होता है।



​सावधानी
​सावधानी

सूरज की रोशनी से आपको क्या फायदे हो सकते हैं यह आपने जान लिए हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप ज्यादा समय के लिए भी सूरज की रोशनी में ही ना खड़े रहें। ऐसा करने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।

अंग्रेजी में इस स्‍टोरी को पढ़ने के लिए

यहां क्‍लिक करें

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।





Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी