Buy Essentials Here :

इन चीजों को उबालकर खाने से दोगुनी हो जाती है इनकी ताकत, weight loss में भी मिलता है फायदा

May 31, 2021 at 01:51PM
भोजन के मामले में हम अक्सर बहुत सिलेक्टिव होते हैं। जुबान को जो पसंद आए, हम वही खाते हैं। जबकि कुछ ऐसी चीजें हैं जो हम केवल उबालकर खाते हैं और माना जाता है कि इनमें दूसरी चीजों से अधिक पोषक तत्व होते हैं, जैसे अंडा, चावल, चिकन, बींस और आलू आदि। हालांकि, उबालने के बाद भी इनके अंदर मौजूद तत्व थोड़े बदल जाते हैं। इसलिए कुछ विशेषज्ञ उबले हुए भोजन को भी सबसे ज्यादा तंदुरुस्त नहीं मानते।हालांकि, इसके पीछे की वजह यह है कि जब आप भोजन को अधिक उबाल देते हैं तो उसके पोषक तत्व भी नष्ट होने लगते हैं। यानी आपको केवल उबले हुए भोजन में यह देखना है कि वह ज्यादा ना पक जाए। अगर भोजन सही मात्रा और समय तक उबला हो तो वह फायदेमंद ही रहता है। चलिए जानते हैं कैसे है उबला हुआ भोजन बेस्ट...(फोटो साभार: Pixabay)

आज के समय में अगर आपको कोई यह कहे कि उबला हुआ खाना खाओ तो शायद आपका एक मिनट में मुंह बन जाए। जबकि कुछ ऐसी चीजें हैं जो हम केवल उबालकर खाते हैं और वह अधिक फायदेमंद भी होती हैं। आइए जानते हैं कि कौन-सी उबली हुई चीजें आपके लिए फायदेमंद हैं और क्या है विशेषज्ञों की उन पर राय।


Diet Tips: इन चीजों को उबालकर खाने से दोगुनी हो जाती है इनकी ताकत, weight loss में भी मिलता है फायदा

भोजन के मामले में हम अक्सर बहुत सिलेक्टिव होते हैं। जुबान को जो पसंद आए, हम वही खाते हैं। जबकि कुछ ऐसी चीजें हैं जो हम केवल उबालकर खाते हैं और माना जाता है कि इनमें दूसरी चीजों से अधिक पोषक तत्व होते हैं, जैसे अंडा, चावल, चिकन, बींस और आलू आदि। हालांकि, उबालने के बाद भी इनके अंदर मौजूद तत्व थोड़े बदल जाते हैं। इसलिए कुछ विशेषज्ञ उबले हुए भोजन को भी सबसे ज्यादा तंदुरुस्त नहीं मानते।

हालांकि, इसके पीछे की वजह यह है कि जब आप भोजन को अधिक उबाल देते हैं तो उसके पोषक तत्व भी नष्ट होने लगते हैं। यानी आपको केवल उबले हुए भोजन में यह देखना है कि वह ज्यादा ना पक जाए। अगर भोजन सही मात्रा और समय तक उबला हो तो वह फायदेमंद ही रहता है। चलिए जानते हैं कैसे है उबला हुआ भोजन बेस्ट...

(फोटो साभार: Pixabay)



​उबला हुआ भोजन क्यों है बेस्ट
​उबला हुआ भोजन क्यों है बेस्ट

अगर आप उबले हुए खाने को सेहत के लिए सही नहीं मानते तो क्या आपको रोस्टेड या फ्राइड फूड सेहतमंद रहने का नुस्खा लगता है। नहीं ना, दरअसल हमारे खाने पीने की चीजों में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो आसानी पचाए नहीं जा सकते। लेकिन जब आप भोजन को सही तरह उबालते हैं तो यह तत्व आपके शरीर में जाकर आसानी से पचने लायक हो जाते हैं।

उबला हुआ भोजन

वजन कम करने में मदद करता है

, त्वचा की बनावट में सुधार करता है, अम्लता को रोकता है, गुर्दे की पथरी को रोकने में मदद कर सकता है। पेट की सूजन को कम करती है और बालों के विकास को बढ़ावा भी देता है।

(1)

(2)

यहां जानें ऐसी कौन सी चीजें हैं, जो आपको उबालकर जरूर खानी चाहिए...

40 साल के पार पहुंच चुकी हैं ये 7 एक्‍ट्रेस, लेकिन फिटनेस ऐसी कि आज भी दिखती हैं जवान



​कॉर्न
​कॉर्न

हमारे शरीर को दिनभर बहुत से पोषक तत्वों की जरूरत होती है। ऐसे कई तत्व आपको कॉर्न के अंदर आसानी से मिल जाते हैं। इसके अंदर आपको विटामिन बी मिलती है जो आपकी सेहत के लिए लाभदायक होती है। इसके अलावा कई खनिज तत्व जैसे कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक आदि पाए जाते हैं, जो आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ाते हैं और आपको बीमारियों से बचा कर रखते हैं।



​ब्रोकली
​ब्रोकली

जिम जाने वाले लोग

अक्सर ब्रोकली खाना बेहद पसंद करते हैं। इसके पीछे की वजह है कि इसके अंदर पाए जाने वाले गुण। ब्रोकली में विटामिन सी, विटामिन के, आयरन, और पोटेशियम जैसे तत्व तो पाए जाते ही हैं, साथ ही इसमें प्रोटीन भी मौजूद होता है। ब्रोकली का सेवन आप उबालकर सूप के साथ कर सकते हैं।

(3)

जिम में Weights उठाते समय न करें ये 4 गलतियां, पड़ सकती हैं भारी



​आलू
​आलू

Researchgate में प्रकाशित एक अध्ध्यन के अनुसार फ्राइड आलू जहां वेट बढ़ने की वजह बनता है, तो वहीं उबले हुए आलू के अंदर कैलोरीज की संख्या और फैट कम हो जाता है। आप चाहें तो इसके साथ टमाटर, प्याज और अन्य सामग्री डालकर चाट की तरह खा सकते हैं।



​प्रॉन्स
​प्रॉन्स

प्रॉन्स को सबसे बेहतरीन सी फूड्स में से एक माना जाता है। इसके अंदर पाए जाने वाले कई तत्व आपको बीमारियों से दूर रखते हैं। इसका सेवन आप उबालकर सलाद या सूप के साथ कर सकते हैं। इससे आपको प्रॉन्स के सभी लाभ प्राप्त होंगे।



​अंडे
​अंडे

उबले अंडे की सफेदी से मिलने वाला प्रोटीन आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा होता है, क्योंकि यह आपके ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है। अंडे को अधिक स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक बनाने के लिए इसमें एक चुटकी काली मिर्च मिलाएं।

सही समय पर खाएं अंडे तो तेजी से घटेगा वजन, जानें पकाने का भी सही तरीका





Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी