Sanjay Dutt ने कैंसर को दी मात, कैंसर को बताया जिंदगी की सबसे मुश्किल लड़ाई
October 22, 2020 at 02:22PM
Share and aware:Health Facts

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह कैंसर से मुक्त हुए हैं। 61 वर्षीय अभिनेता का कैंसर का ट्रीटमेंट यूएस और मुंबई में हुआ था। अब संजय दत्त कैंसर से ठीक होकर कोकिलाबेन हॉस्पिटल से घर लौटे हैं। संजय दत्त ने कैंसर को मात देने की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस कोरोनावायरस की वजह से लाखों लोगों की जान गई हैं और ये साल लोगों के लिए खराब बताया जा रहा है और ऐसे में बॉलीवुड से भी लगातार बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही थी। ऐसे में संजय दत्त का देने वाली खबर है। इस साल ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे अभिनेताओं ने कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कहा था। यहां हम आपको बता रहे हैं कि संजय दत्त किस कैंसर से जूझ रहे थे और इस दौरान उनकी ये यात्रा कैसी रही। इस बीमारी से जूझ रहे थे संजय दत्त: यह जानकारी सामने आई थी कि संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर था। कूछ महीने पहले संजय दत्तो को कैंसर के बारे में पता चला था। इसका ईलाज उन्होंने लगातार मुंबई और अमेरिका में करवाया। इसके बारे में कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई, लेकिन ये पता चला है कि संजय फेफड़े के कैंसर की स्टेज 4 फेफड़े पर थे। डॉकटर्स के सुझाव पर संजय अमेरिका गए, क्योंकि ट्यूमर से लड़ने के लिए दत्त को "तत्काल और जरूरी ट्रीटमेंट" की आवश्यकता थी। क्या होता है फेफड़े का कैंसर: दुनिया में सबसे अधिक पाए जाने वाले कैंसर में से एक है फेफड़े का कैंसर। वैसे तो फेफड़ों का कैंसर इलाज आसान नहीं है, लेकिन समय रहते ट्रीटमेंट से इसे रोका जा सकता है। कैसे होता है: फेफड़े का कैंसर तंबाकू का सेवन या धूम्रपान करने वाले लोगों में सबसे अधिक पाया जाता है। जैसे कि धूम्रपान, लगातार धूम्रपान और विषैली गैसों के संपर्क में आने पर इसके होने की संभावना होती है। लक्षण: अगर लक्षणों की बात करें तो फेफड़ों के कैंसर के लक्षण व्यक्ति पर निर्भर करते हैं। कुछ लोगों के इसके लक्षण नजर नहीं आते हैं जबकि कुछ लोगों को घबराहट, सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, खून खांसी, अपच, निमोनिया आदि की तकलीफ हो सकती है, जिनके लिए ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है। एडवांस स्टेज में कैंसर हड्डियों और अन्य जरूरी पार्ट्स में फैलने लगता है तो दौरे, स्ट्रोक, हार्मोनल इंबेलेंस और वजन घटाने आदि की दिक्कतें आती हैं। ट्रीटमेंट: अगर किसी व्यक्ति को इसके लक्षण नजर आ रहे हैं या फिर समय समय पर बॉडी चेकअप के जरिए इसकी जानकारी मिलने पर तुरंत इलाज जरूरी है। समय पर इलाज मिलने से इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है और शरीर में रिकवरी भी तेज हो सकती है। संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पिछले कुछ सप्ताह मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किलों भरे रहे थे। लेकिन वो कहते हैं न कि मुश्किल भरी लड़ाइयों के लिए भगवान बहादुर सिपाही को ही चुनते हैं। आज अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पर ये बताते हुए मुझे खु्शी हो रही है कि मैं लड़ाई में जीत गया हूं। अब अपने परिवार को जरूरी और कीमती गिफ्ट के तौर पर सेहत और स्वास्थ्य दे रहा हूं। कैंसर के चलते बच्चों से दूर मनाया जन्मदिन संजय दत्त कैंसर के ट्रीटमेंट के चलते हॉस्पिटल में थे और उस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपने बच्चों को जन्मदिन मनाया। इस दौरान मान्यता दत्त ने घर को अच्छे से गुब्बारों से सजाया। पिता से दूर बच्चे जन्मदिन पर खुश नजर नहीं आए। उन्होंने केक तो काटा, लेकिन सेलिब्रेशन में वो मजा नजर नहीं आया।
Share and aware:Health Facts