Buy Essentials Here :

आपकी सेहत के लिए हर दिन हजारों लीटर सैनिटाइजर बहाएगी मेट्रो!

August 29, 2020 at 10:19AM
अभी तक इस बात की पूरी संभावना है कि दिल्ली-यूपी और हरियाणा राज्य में सितंबर के महीने से मेट्रो की शुरुआत हो जाए। आपको बता दें इस दौरान मेट्रो आपकी सुरक्षा के लिए 1 दो हजार नहीं बल्कि पूरे 3 हजार लीटर सैनिटाइजर एक दिन में खर्च करेगी। ताकि आपको मेट्रो के जरिए इंफेक्शन फैलने का हर संभव खतरा दूर हो सके। इस स्थिति में आपकी क्या जिम्मेदारी होगी, यहां जानिए... अपनी हाइजीन का ऐसे रखें खयाल -मेट्रो की तरफ से इस बात को सुनिश्चित करने की तैयारी है कि हर नियमित अंतराल बाद मेट्रो और मेट्रो स्टेशन की हर चीज को सैनिटाइज किया जाए। ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण बिल्कुल भी ना फैल सके। इस स्थिति में यात्रियों की यह अतिरिक्त जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें और ऐसा कोई कार्य ना करें, जिससे संक्रमण फैलता हो। पर्सनल सैनिटाइजर -मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए यदि आप किसी रिक्शा, ई-रिक्शा या ऑटो का उपयोग करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इस वाहन से उतरकर पैसे देने के बाद अपने हाथ जरूर सैनिटाइज करें। -ताकि रिक्शा को टच करने या पैसे देने के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने का डर ना रहे। इसके लिए आपको अपनी पॉकेट या अपने पर्स /बैग की बाहरी पॉकेट में एक छोटी हैंडसैनिटाइजर की शीशी रखनी चाहिए। -समय-समय पर हैंडसैनिटाइजर के उपयोग से आप अपनी और दूसरों की सेहत का ध्यान रख पाएंगे और संक्रमण को फैलने से रोकने में अहम जिम्मेदारी निभा पाएंगे। प्लेन यात्रा के दौरान लोगों ने किया ऐसा -आपको ध्यान होगा कि हमारे देश में जब कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हुआ तो उसके फैलने की मुख्य वजह क्या रही? आपको याद दिला दें कि कुछ लोगों की लापरवाही ने हमारे देश में इस संक्रमण को आने दिया और फिर तेजी से फैलाने का कारण भी बने। -ये वे लोग हैं जो विदेशों से संक्रमित होकर आए। इन्हें पता था कि इन्हें फीवर है, कोल्ड है और इस स्थिति में इन्हें प्लेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए बल्कि अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहिए और उससे पहले होमआइसोलेशन में रहना चाहिए। लेकिन इन लोगों ने ऐसा नहीं किया। -बल्कि ये लोग शरीर का तापमान नियंत्रित करनेवाली अलग-अलग तरह की दवाइयां लेकर एयरपोर्ट पहुंचने लगे। ताकि जांच के दौरान इनके शरीर का तापमान संतुलित आए और जांच करनेवाले अधिकारियों को इनके संक्रमित होने का पता ना चले। -ऐसा करके इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार को ही नहीं बल्कि साथ में यात्रा करनेवाले यात्रियों और पूरे देश को कोरोना वायरस के खतरे में डालने का काम किया। इसलिए अपने स्वार्थ या छोटे से लालच के चलते इस तरह की कोशिश करके मेट्रो में संक्रमण फैलान की भूल ना करें। -ध्यान रखें कि यदि आपके कारण मेट्रो के जरिए संक्रमण फैलने लगा और इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी तो सरकार एक बार फिर मेट्रो सेवा को बंद कर सकती है। ऐसे में आपके साथ ही उन हजारों लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ेगा, जो स्वस्थ हैं और जिनकी संक्रमण फैलाने में कोई भूमिका नहीं है।


Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी