Buy Essentials Here :

कोरोना से ठीक हुईं ऐश और आराध्या, अब ऐसा रहेगा रुटीन

July 27, 2020 at 07:18PM
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को नानावटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। करीब दस दिन पहले कोरोना संक्रमण के कारण सांस लेने में हो रही दिक्कत ते चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उनके स्वस्थ होकर घर जाने की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के माध्यम से दी है... इस महीने की 17-18 तारीक को नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को सूचना मिली कि ऐश्वर्या और उनकी बेटी को सांस लेने में कुछ दिक्कतें हो रही हैं। जानकारी के बाद मम्मी-बेटी को नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। आपको याद दिला दें कि ऐश्वर्या और आराध्या दोनों का पहला कोरोना टेस्ट माइल्ड सिंप्टम्स के साथ पॉजिटिव आने पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे बच्चन परिवार और उनके स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया था। इस दौरान ऐश्वर्या और आराध्या में कोविड-19 के माइल्ड सिंप्टम्स देखने को मिले थे। जबकि अमिताभ और अभिषेक बच्चन को हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया गया था। इसके बाद उनके बंगले जलसा को पूरी तरह सैनिटाइज करने के बाद सील कर दिया गया था। अब 27 जुलाई को शाम 4 बजकर 3 मिनट पर अभिषेक बच्चन के द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि ऐश्वर्या और आराध्या का ताजा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्हें हॉस्पिटल से घर भेजा जा रहा है। साथ ही अभिषेक ने यह भी लिखा कि वे और उनके पिता डॉक्टर्स की तरफ से अनुमति मिलने तक हॉस्पिटल स्टाफ की निगरानी में ही रहेंगे। कोरोना से ठीक होने के बाद रखें इन बातों का ध्यान -पिछले दिनों वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय और सीडीसी की तरफ से अलग-अलग समय पर इस बारे में अनेक जानकारियां दी जा चुकी हैं कि कोरोना संक्रमित होने और इस संक्रमण से ठीक होने के बाद व्यक्ति को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। -सबसे पहले तो आप अपनी डायट पर फोकस करें। आपकी सेहत और मेडिकल हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स ने जो भी खाने की सलाह दी हो, उसी अनुसार अपनी डायट रखें। क्योंकि यह संक्रमण शरीर को बहुत अधिक कमजोर बना देता है। इस स्थिति में जरा-सी भी लापरवाही कई अन्य बीमारियों की वजह बन सकती है। -परिवार के सदस्यों से पर्याप्त दूरी, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के आधार पर कोरोना का वायरस इस संक्रमण का टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी काफी दिन तक शरीर में रह सकता है। इसलिए ठीक होने के बाद भी हर व्यक्ति को कम से कम अगले 2 सप्ताह तक सभी तरह की प्रीकॉशन्स का ध्यान रखना चाहिए।


Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी